समाज लक्ष्य शिक्षा और संस्कार हो

 *राजपूत समाज का लक्ष्य शिक्षा, संस्कार और व्यापार हो* 

 रोहताश सिंह चौहान, विचारक नोएडा

                आज के समय में यदि किसी समाज का पतन हो रहा हैं तो वो समाज है राजपूत समाज ।कारण है राजपूत समाज का संगठित न होनाऔर एक दूसरे की मुखालपत करना ।और विशेष बात यह है कि राजपूत समाज के राजनेता कुर्सी हथियाने के बाद समाज की तरफ नही देखते । इसलिए राजनेतिक पार्टियों के नेता राजपूत समाज की अनदेखी करते है । वर्तमान परिवेश में शिक्षा और व्यापार में संकल्पित होकर अपनी योग्यता एवं वीरता का परिचय देते हुए हर युवा क्षत्रिय अपना लक्ष्य निर्धारित कर के कदम आगे बढ़ाए। और समाज में फैली कुरीतिया अशिक्षा , बेरोजगारी, दहेज प्रथा और नशा प्रवृत्ति का डटकर विरोध करे । हर क्षत्रिय युवा दृढ़ प्रतिज्ञा करे की हम जिस संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे है उसमें प्रथम के साथ एक से दस या एक से सौ के बीच रैंक अपने अन्य सभी भाइयों के साथ क्षत्रिय झंडा को गाड़ दे। तलवार से वीरता का परिचय हमारे पूर्वज बहुत दे चुके है।अब अपनी वीरता का परिचय शिक्षा, संस्कार और व्यापार में देना है।व्यापार के हर क्षेत्र में गहराई से समीक्षा करके स्वयं को स्थापित करना हैं। वर्ण आपको कोई पूछेगा नही ।

तलवार सिर्फ़ स्वाभिमान की रक्षा के लिए अंतिम विकल्प हो। दिखावे या इगो में कभी भी तलवार से वर्तमान समय में स्वयं का कल्याण या क्षत्रिय समाज का कल्याण नही हो सकता। जो नेता समाज को तलवार और बंदूक़ का पाठ पढ़ाए उस तरह के लोगों से समाज स्वयं का किनारा कर ले या उसे बोले की समाज की उन्नति के लिए बेहतर मार्ग बताए। राजपूत नौजवान गफलत के चौराहे पर खड़ा है उसे सही रास्ता बताना आपका धर्म है । जो क्षत्रिय युवा  शिक्षा ग्रहण कर रहे है समाज के युवा अपने अनुभवी अभिभावक जो जीवन सफ़र में कई उतार चढ़ाव देखे हैं उन से अनुभव प्राप्त करे। और समाज की आर्थिक, सामाजिक, संस्कृति और राजनेतिक स्थिति का मंथन करें । वरना राजपूत समाज को गर्त में जाने से कोई नहीं बचा सकता ।

Popular posts
इतिहास दोहराया जा रहा है
*राजपूतों का होता पतन* *राजपूतों की क्षीण होती शक्ति का सबसे बड़ा कारण है कि राजपूत नेता एवं हम सभी लोग सिर्फ़ अपनी बड़ाई { प्रशंसा } सुनना चाहते हैं, दूसरों के ख्याति नाम सुनते ही जल जाते हैं। क्षत्रिय समाज के अधिकतर लोगों का स्वाभिमान धीरे - धीरे अभिमान और अभिमान अहम् या अहंकार में बदल जाता है।* राजपूतों के पतन का असली कारण आपसी लड़ाई और एक दूसरे को आगे न बढ़ानेदेने की प्रवृत्ति है। दूसरा कारण है समाज का एक सर्वमान्य नेता का न होना। *अतः वक्त के साथ क्षत्रिय समाज स्वयं की समीक्षा कर अपने अंदर मौजूद अच्छाई और बुराई में से बुराई का तिरस्कार कर अहम् का त्याग करते हुए हर कोई एक दूसरे का पीठ पीछे सम्मान के साथ नाम ले। मेरा दावा है कि वर्तमान वक्त में इससे पूरे देश में शक्तिशाली क्षत्रिय समाज बनेगा। एकता रूपी शक्ति से हर क्षेत्र में स्थापित होकर क्षत्रिय झंडा लहराएगा।*
*भविष्य से अनजान राजपूत संगठन* रोहतास सिंह चौहान, विचारक देश में राजपूत संगठनों की बाढ़ सी आ गई हैं किसी भी संगठन के पास समाज की उन्नति का कोई मंत्र नही है सारे नेता अपनी स्वार्थ सिद्धि का मंत्र जप कर राजनेतिक रोटी सेक रहे है।आज के समय अक्सर यह चर्चा चल रही है कि हमारे इतिहास को तोडा़-मरोडा़ जा रहा है तथा अन्य जातियां हमारे महापुरुषों को चुरा रही है। तथा राजपूतों का फिल्मों में गलत चित्रण किया जा रहा है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि ये सब हो रहा था तब राजपूत क्या कर रहे थे और अब क्या कर रहे हैं। अधिकांश राजपूतों को अपने इतिहास का मूल ज्ञान ही नहीं है तथा मनोनीत एवं लक्ष्य विहीन राजपूत सभाओं के कारण राजपूतों के सैकड़ों संगठन है और वे किसी भी मुद्दे पर एकमत नहीं हैं। समाज के लिए समर्पित लोगों का पूर्णतया अभाव है। जिन पूर्वजों के नाम से हम गौरवान्वित महसूस करते हैं उनकी छतरियां व प्रतिमा दयनीय हालत में है। राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया था तथा वर्तमान में राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन ट्रस्ट में एक भी राजपूत सदस्य नहीं हैं। जबकि राजपूतों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है। वर्तमान अयोध्या का निर्माण सम्राट विक्रमादित्य द्वारा पांच कोस में करवाया गया था और अब राम मंदिर बनने के कारण अयोध्या विश्व स्तरीय धार्मिक स्थल बनने जा रहा है ऐसी दशा में राजा महाराजाओं एवं राजपूत समाज की धरोहरें, जमीन इत्यादि सरकार व अन्य लोग खुर्द बुर्द करने में लगे हुए हैं। परंतु अभी तक भारत वर्ष के किसी भी राजपूत संगठन ने इस सम्बन्ध में कोई रणनीति तय नहीं की है। अन्य समाज के लोग सौ वर्ष आगे की सोचते हैं और हम तो वर्तमान से भी अनभिज्ञ हैं। भारत वर्ष के राजपूत यदि अब भी सोते रहे तो भविष्य में सभी सम्पतियों से हाथ धोना पड़ेगा। *इसलिए सभी राजपूत संगठनों से अनुरोध है कि आप अयोध्या में राजपूत समाज एवं राजा महाराजाओं की सम्पत्तियों को बचाने में सहयोग प्रदान करावे तथा इनका जिर्णोद्धार करावे ताकि अयोध्या की यात्रा के समय राजपूत इनमें ठहर सकें। उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग की जाती है कि वह --- १. एक मुख्य गेट एवं सड़क का नामकरण सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर किया जाये । २. अयोध्या में सम्राट विक्रमादित्य की अश्वारूढ़ प्रतिमा स्थापित कर स्मारक का निर्माण करवाया जाय। 3 नौजवान भटकाव की रहा पर है उन्हे रास्ता दिखाने के लिए कोचिंग व कौंसलिंग सेंटर खोले जाय । 4 समाज की दिशा ,दशा सुधारने के लिए सत्ता में समाज की भागीदारी का प्रयास हो ।
अयोध्या की कहानी
Image